राजपूत महासभा रोहटा रोड में विजयदशमी पर्व का भव्य आयोजन

मेरठ। आज राजपूत महासभा रोहटा रोड के तत्वावधान में विजयदशमी पर्व का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रेमपाल सिंह ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. करनाल एस.के. सिसोदिया (OIC ECHS मेरठ), डॉ. एस.सी. तोमर (ECSA) तथा सीएमओ बिजनौर डॉ. कौशलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विधायक संगीत सोम ने समाज को शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं को खेल शिक्षा के लिए प्रेरित किया और नशे से दूर रहने की अपील की।


डॉ. कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे समाजजनों को उपचार में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं डॉ. करनाल एस.के. सिसोदिया ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की हर समस्या में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शीतल गहलोत ने समाज से बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म कर उच्च शिक्षा और संस्कारों पर जोर देने की अपील की।


दिल्ली से आए समाजसेवी ठाकुर विक्रम सिंह ने युवाओं को खेलकूद और उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में गजेंद्र पब्लिक स्कूल मेरठ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।

कार्यक्रम का समापन संरक्षक ठाकुर राजकुमार तोमर और अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। उन्होंने बच्चों और महिलाओं की शिक्षा को समाज की मजबूती की नींव बताया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संरक्षक ठाकुर राजकुमार तोमर, महासचिव नवल सिंह सोम, पूर्व महासचिव यशपाल सिंह दाहिमा, कोषाध्यक्ष केपी सिंह तोमर, उपाध्यक्ष संजय चौहान, रूप सिंह, सुबोध चौहान, बीना चौहान, राहुल तोमर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर राजपूत महासभा को शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here