अमेठी जनपद – जगदीशपुर पुलिस और स्वाॅट टीम ने मंगलवार को ऑटोलिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से जगदीशपुर, कमरौली सहित विभिन्न स्थानों से चुराई गईं पांच बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों पर कई थानों में मामले दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर बाईपास ग्राम सिधियावां के पास वाहन चोरों के मौजूद होने की सूचना पर इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव और एसओजी प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में दो टीमों ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की पहचान गोविंद, विपिन, आनंद कुमार, आदित्य कुमार और दीप कुमार के रूप में हुई है। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट, चेसिस नंबर रगड़कर या छेनी मारकर मिटा देते थे। जो बाइकें नहीं बिकती थीं, उनके पार्ट्स खोलकर बेच देते थे। उनकी निशानदेही पर नए बाईपास किनारे बनी चाहरदीवारी से पांच चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी आदित्य और आनंद के खिलाफ छह, जबकि विपिन के खिलाफ एक मामला दर्ज है। सभी का चालान कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।




