Sunday, December 14, 2025
spot_img

16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशअज्ञात बदमाशों ने युवक को सरेआम गोलियों से भूना, मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग...

अज्ञात बदमाशों ने युवक को सरेआम गोलियों से भूना, मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हुई वारदार, लाल थार सवार हत्यारे फरार

बाराबंकी – कुछ सरकारी हीलाहवाली तो नीचे से उपर तक व्याप्त अनलिमिटेड भ्रष्टाचार में पैसा इसकदर सर चढ़कर बोल रहा है कि कानून व्यवस्था गौड हो गई है। जिसका प्रत्यक्ष सबूत उस समय सामने आया जब ओवरटेक के चक्कर में हुए विवाद में लाल रंग की संभवतः थार मॉडल की कवार सवार बिगड़ैलों ने मामूली कहासुनी में एक बाईक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर थार मॉडल की लाल कार सवार बदमाशों से ओवरटेक को लेकर टैम्पों वाले से कुछ कहासुनी होने लगी। मौके पर मौजूद बाईक सवार लखनऊ के थाना नाका के फतेहगंज निवासी सुमित ओझा (29 वर्ष) पुत्र उमेश ओझा(जानकारी अनुसार) ने विवाद समाप्त कराने का प्रत्यक्ष दर्शियों अनुसार प्रयास किया, तो धनाढ्य बिगड़ैलों को हस्ताक्षेप रास नहीं आया और उन्होंने सुमित ओझा को गोली मार दी। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत्य पाया। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और घबराए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या के दृष्टिगत पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आला अधिकारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। सुमित के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर ये बेखौफ बदमाश कौन हैं, जो दिनदहाड़े हत्या करने से भी नहीं डरते। जिस तरह से छोटी सी बात पर सरेआम फायरिंग कर हत्या कर दी गई, उसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular