Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशअब पंचायत भवन में चलेगा होम्योपैथिक अस्पताल

अब पंचायत भवन में चलेगा होम्योपैथिक अस्पताल

सुल्तानपुर – राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल अब शहर से पांच किमी दूर अहिमाने पंचायत भवन में चलेगा। पांच महीने की मशक्कत के बाद भी अस्पताल को किराये का भवन नहीं मिल सका। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्पताल संचालन शुरू किया गया है। 24 अगस्त 2024 को मेडिकल कॉलेज से हटाए जाने के बाद से अभी तक इसका संचालन उतुरी पंचायत भवन में हो रहा था। अहिमाने पंचायत भवन के तीन कमरे अस्पताल के लिए आरक्षित किए गए हैं। दो चिकित्सक कक्ष व एक स्टोर रूम बनाया गया है। कमरों की लंबाई-चौड़ाई कम होने के कारण चिकित्सकीय संसाधन शिफ्ट करने में परेशानी हो रही है। इसलिए उतुरी पंचायत भवन में दवाइयाें व अन्य सामानों को रखा गया है। मंगलवार को अस्पताल में करीब 35 मरीजों का इलाज हुआ। डॉ.अनु कुमारी पांडेय और डॉ. इंद्रजीत मौर्य ने ओपीडी की। अभी डॉ. अनु कुमारी पांडेय अस्पताल में बैठकर रोजाना मरीजों का इलाज करेंगी। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी इंद्रजीत मौर्य की ड्यूटी सप्ताह में तीन दिन लगाई गई है। वह मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को यहां मरीजों का इलाज करेंगे। अन्य दिनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धम्मौर में ओपीडी करेंगे। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. शशिकांत राम ने बताया कि शासन से मकान के किराए का जो रेट मिला है, वह बहुत कम है। कोई अपना मकान इस रेट में देना नहीं चाह रहा है। काफी खोजबीन की गई, लेकिन किराये का मकान नहीं मिला। इसके बाद अहिमाने पंचायत भवन के तीन कमरों में अस्पताल चलाने का फैसला लिया गया है। भवन खोजने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular