Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशआनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे श्रद्धालु

आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे श्रद्धालु

सतरिख, बाराबंकी – जिले के जरमापुर गांव मे अमरीशकुमार शास्त्री के द्वारा चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चैथे दिन कृष्ण जन्म की कथा का विस्तार करते जन्मोत्सव का कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे।
वही श्रद्धालुआओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया जरमापुर गांव में चल रही कथा में कथा व्यास अमरीशकुमार शास्त्री ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो उससे विमुख नही होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगो का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते है।
इस अवसर पर अमरीशकुमार शास्त्री, प्रधानजयसिंह, विजय कुमार, अजयकुमार, मिथलेश कुमार जी रामसहारे जी पवनकुमार ने संगीत में सहयोग दे रहे है इस पावन अवसर पर क्षेत्र के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular