Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशआमने-सामने से भिडी कारें दो की हालत नाजुक

आमने-सामने से भिडी कारें दो की हालत नाजुक

फतेहपुर, बाराबंकी – शुक्रवार आधी रात को कस्बा फतेहपुर के ब्लाक चैराहे पर दो कारें आमने-सामने से टकरा गई हादसे में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार थाना मो 0 पुर खाला क्षेत्र के गांव दौलतपुर से तिलक समारोह से लौट रही थी, दूसरी तरफ वैन्यू कार मसौली में आयोजित शादी समारोह से पुलिस ट्रेनिंग (पीटीसी) सीतापुर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी अनुसार स्विफ्ट डिजायर में सवार बहरौली थाना कुर्सी के शुभम् यादव, अनुराग मौर्य और अनितेश यादव वैन्यू कार में सवार पीटीसी सीतापुर के विवेक, सूरज, इंद्रेश और अमित सभी सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया। सीएचसी पर मौजूद डॉ अवधेश कौशल ने प्राथमिक उपचार कर शुभम और सूरज की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके की स्थिति का जायजा लेंते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular