Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशइकराम राईन को राईन समाज का अध्यक्ष चुने जाने से हर्ष की...

इकराम राईन को राईन समाज का अध्यक्ष चुने जाने से हर्ष की लहर

बाराबंकी- गोंडा बहराइच रोड स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में राईन समाज की और से अध्यक्ष पद पर कई दिनों से चल रही बहस पर इकराम राईन के अध्यक्ष चुने जाने से पूर्णविराम लग गया।
बताते चलें कि राईन समाज के अध्यक्ष पद को लेकर जारी उपापोह को लेकर राईन समाज के तमाम नेता व लोगों ने  नवीन सब्जी मंडी पहुंचकर इस विषय पर वार्ता करते हुए सर्व सहमति से  इकराम राईन को अध्यक्ष चुना। इसको लेकर घंटो जद्दोजहद चली लंबी बहस के बाद कहीं जाकर आपसी सहमति बन पायी।
वहीं तमाम लोगो ने मंडी में हो रहे कर्मचारियों द्वारा मुफ्त में सब्जी भरने से लेकर लाइसेंस बनवाने को लेकर भी मामला सामने आया। जिसको लेकर किसान नेता सुएब राईन ने बताया कि जहा दोसो इक्यावन की सरकारी रसीद देकर दस दस हजार की मंडी कर्मचारियों द्वारा मोटी वसूली करते हैं। तो वही बताया कि समाज के लोगो का खून चूस कर लग्जरी कार जैसे तमाम टैक्स वसूलने का भी आरोप है। जिसको लेकर एक अध्यक्ष पद पर नया चेहरा चुना गया तो लोगो की चुप्पी टूटी।
वही पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बताया की चुनाव आते ही दुकानदारों को मंडी से बाहर कर दिया जाता है। जबकि दुकानदार सालाना लाखों टैक्स देता है इसके बावजूद भी मंडी से बाहर किया जाना
दुर्भाग्यपूर्ण है। जो कि समाज के साथ बहुत गलत है। इसपर सब कमेटी के साथ खड़े हैं। जिसको लेकर सिद्दीक पहलवान ने भी बताया कि चुनाव आते ही दुकानदारों को मंडी कर्मचारियों की मनमानी के आगे भी दुकानदारों को बाहर किए जाने से तमाम नुकसान झेलना पड़ता है। जो कि गलत है जिसको लेकर हम सभी लोग अपनी बात प्रशासन से रखेंगे की मंडी को खाली न कराते हुए सभी दुकानदारों को चुनाव में एक किनारे का स्थान देकर मंडी में ही लगाया जा सके।
 जिसमे मौजूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम महाज वसीम राईन हाजी सिद्दीक पहलवान किसान यूनियन नेता शोएब राईन आदि सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular