अमेठी – जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि सेवायोजन विभाग के rojgaarsangam.up.gov.in पर नर्सिंग, केयर गिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि इजराइल में पुरूष/महिला के कुल 5000 होम बेस्ड केयर गिवर पद (रू0 121818.00 वेतन) हेतु शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा होने के साथ उम्र 25 से 45 वर्ष हो तथा जापान में पुरूष/महिला के कुल 50 केयर गिवर पद (रू0 116976.00 वेतन) हेतु शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा व उम्र 20 से 27 वर्ष हो एवं जर्मनी में पुरूष/महिला के कुल 250 सहायक नर्स पद (रू0 229925.00 वेतन) हेतु शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा होने के साथ ही आयु 24 से 40 वर्ष होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित है तथा आवेदक द्वारा उपरोक्त पदों के भर्ती हेतु पूर्ण विवरण पोर्टल पर उपलब्ध होने के साथ ही जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।




