Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीएक ही रात सात दुकानों में हुई चोरी, गुस्से में व्यापारी

एक ही रात सात दुकानों में हुई चोरी, गुस्से में व्यापारी

फुरसतगंज, अमेठी – स्थानीय थानाक्षेत्र के अकेलवा चौराहे पर मंगलवार रात चोरों ने सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए। एक ही रात में सात दुकानों में चोरी होने से पुलिस तो हलकान है ही साथ ही व्यापारियों में भी जबरदस्त आक्रोश है। व्यापारी भी पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। बुधवार सुबह जब मामला संज्ञान में आया तो व्यापारियों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अकलेवा चौराहे पर मंगलवार रात चोरों ने सद्दाम की इलेक्टि्रक स्कूटी एजेंसी के नाम से दुकान में सेंध लगाई। दुकान का ताला तोड़कर अंदर मौजूद एक स्कूटी, दो बैटरी, चार्जर व टूल किट चोरी कर ले गए। चोरों ने लगे हाथ छह और दुकानों पर भी हाथ साफ किया। चोरों ने जागेश्वर की परचून की दुकान, चांद के परचून की दुकान से मसाले के बोरी चोरी कर लिए। वहीं, धनंजय की ट्रेलर की दुकान से चोर कपड़ा उड़ा ले गए। इसके साथ कमलेश के होटल का ताला तोड़कर चोर दो टीन रिफाइंड तेल, दो गत्ता डालडा, दो काॅमर्शियल सिलिंडर व नकदी भी चोरी कर ले गए। वहीं, रफीक पान की दुकान और आशमा के शृंगार की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। बुधवार सुबह जब व्यापारियों ने दुकान का ताला टूटा और सामान गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर आसपास के सभी व्यापारी जमा हो गए। एकसाथ सात दुकानों में चोरी होने पर उनमें जबरदस्त आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की असफलता को लेकर जमकर कोसा। सूचना पर पहुंची फाेरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। प्रभारी एसओ सुरेश कुमार ने बताया की पांच दुकानों में चोरी की तहरीर मिली है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular