Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशकपड़े में लिपटा नवजात का शव मिलने से सनसनी, चर्चाओं की बाजार...

कपड़े में लिपटा नवजात का शव मिलने से सनसनी, चर्चाओं की बाजार गर्म

मसौली, बाराबंकी- नवजात का शव कपड़े से लिपटा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कपड़े के चारों ओर कुत्तों के एकत्र होने पर शक होने पर लोगों ने जाकर जब देखा तो उसमें नवजात बच्चे का शव नजर आया। जो किसी प्रसूता ने लोकलाज के भय से कपड़े के लपेटकर फेंक दिया था और शायद उसकी मौत हो गई।
 थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करसण्डा गांव के लोग बुधवार की सुबह  शौच के लिए निकले तब लोगों की नजर बाराबंकी रामनगर हाईवे के किनारे स्थित आम की बाग की ओर पड़े एक प्लास्टिक के झोले पर पड़ी झोले के निकट कई आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे  संदेह होने पर  ग्रामीण  झोले के पास जाकर देखा तो उस झोले के अन्दर कपड़े में लिपटा एक नवजात बच्ची का शव दिखा। लोगों में  तमाम तरह की चर्चा होने लगी किसी ग्रामीण ने मसौली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र  हमराही प्रियांशु यादव व रत्नैश पांडे ने नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है।
 प्रभारी निरीक्षक  यशकांत सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular