Sunday, December 14, 2025
spot_img

16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशकरीमाबाद मालौली से परी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुल के...

करीमाबाद मालौली से परी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुल के पास हूवा गढ़ा, हादसों को दे रहा दावत

हरख, बाराबंकी- करीमाबाद मलौली से सतरिख सम्पर्ग मार्ग जो की यह मार्ग सतरिख को जोड़ती है हाल ही में बारिश होने के कारण सड़कों के किनारे की मिट्टी बह गई है, जिससे कई स्थानों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्डों से सड़क पर आवागमन करना बेहद मुश्किल हो गया है। करीमाबाद मलौली से सतरिख रोड पर शेकपुर पुल के पास बेहद खराब गढ़ा बन गया है, और बड़े वाहनों के चलने की वजह से लोगों को सड़क के किनारे चलना पड़ता है, लेकिन इन गड्डों की वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों का आरोप है कि प्रशासन हमेशा इस तरह की अनदेखी करता है और समय पर मरम्मत नहीं की जाती, जिससे सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं। ऐसे में यदि इस सड़क से कोई भी भारी वाहन निकलना हो यहां सड़क और भी धंस सकतीं हैं। जिसके कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि ये संपर्क मार्ग करीमाबाद मलौली से परी माता मंदिर होते हुए सतरिख जाने के लिए बनाई गई है।परी माता मंदिर के पुल के किनारे एक बड़ा गहरा गड्डा हो गया है सड़क से दिन भर में सैकड़ों ग्रामीणों व सैकड़ो वाहन निकलते रहते हैं।  
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के कुछ महीने पहले ही सड़क और किनारे की मिट्टी का काम किया गया था, लेकिन हल्की बारिश में ही सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यदि तेज बारिश या बाढ़ आई तो सड़क पूरी तरह टूट सकती है और आवागमन पूरी तरह से ठप हो सकता है। और मूसलाधार बारिश होने पर स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular