Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशकार्तिक पूर्णिमा मेले कोटवाधाम की तैयारियों को लेकर एसडीएम व सीओ ने...

कार्तिक पूर्णिमा मेले कोटवाधाम की तैयारियों को लेकर एसडीएम व सीओ ने लिया जायजा

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- कोटवाधाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने सीओ रामनगर के साथ मेला परिसर का भ्रमण कर स्थित का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मेले में आए दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सौरभ श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु शर्मा, उपनिरीक्षक सालिक राय आदि के साथ बसन्ता फूफू मन्दिर परिसर, अभरण सरोवर,पशु बाजार, मन्दिर परिसर, पार्किंग स्थल,आदि का निरीक्षण किया ।
उपजिलाधिकारी ने अभरण सरोवर में जमा सिल्ट ,काई साफ करवाने के साथ ही चारों तरफ बैरीकेडिंग, नाव एवं गोताखोरों के बाबत आवश्यक निर्देश दिए। मेले की पार्किंग स्थल चुस्त-दुरुस्त रखने,मेले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ साथ मन्दिर परिसर में बैरीकेडिंग, मन्दिर में लगवाये गये सभी सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया । साथ ही साथ कोटवाधाम चैराहे से मन्दिर तक सीसी व इन्टर लाकिंग रोड छोड़कर दुकाने लगवाने आदि विन्दुओं पर चर्चा किया। इस मौके पर मोल्हे प्रसाद यादव फलाहारी बाबा, मनोज कुमार रावत, साहेब प्रसाद यादव सहित मेला कमेटी के लोग मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी ने बताया है कि मेला परिसर में लगवाया जा रहा झूला अनुमति लाने पर चालू होगा। मेलार्थियों के सुरक्षार्थ पुलिस उपाधीक्षक रामनगर ने प्रभारी निरीक्षक बदोसरांय एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक से वार्ता कर सभी सुरक्षात्मक उपाय समय से पूरे करने के लिए कहा ।एसडी एम ने पशु बाजार में पशु बेचने आये व्यापारियों से पशुओं की सुरक्षा पर वार्ता किया।
विकास खंड दरियाबाद के सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा लगाई गई सफाई कर्मियों की टीम को सफाई करते हुए देख कर कहा मेले में साफ सफाई हुई है जो मेले के दौरान भी चलती रहेगी।
मेले में दुकानें सजने लगी हजारों भक्त पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्व मानव कल्याण की कामना कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular