Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीघने कोहरे में आपस में टकराए छह वाहन, एक व्यक्ति की मौत...

घने कोहरे में आपस में टकराए छह वाहन, एक व्यक्ति की मौत छह लोग घायल

जगदीशपुर, अमेठी – घने कोहरे में बंद रेलवे क्राॅसिंग के पास एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते गए। हादसे में एक वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में गंभीर तीन लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। रविवार को कमरौली थानाक्षेत्र में कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। कमरौली थानाक्षेत्र से रविवार तड़के करीब 3:41 बजे डाउन मालगाड़ी निकलने के कारण लखनऊ-वाराणसी हाईवे स्थित रेलवे क्राॅसिंग बंद थी। क्राॅसिंग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। अलसुबह कोहरे में उर्वरक लदी ट्रक ट्रेलर से टकरा गई। इसके बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते हुए एक के बाद एक तीन डीसीएम व एक कार पीछे से वाहन में टकरा गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने सूचना पुलिस को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को निकाल कर ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया। अस्पताल में घायलों की पहचान अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के पूरे धना पांडेय मोहना जायस निवासी रोहित पांडेय (40), बाराबंकी जिले के मसौली थानाक्षेत्र के बासा गांव निवासी जितेंद्र (36), मुरादाबाद जिले के पल्था नक्खास गांव निवासी अलीम हुसैन (46) व गुलदार (30), अमेठी जिले के शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के बख्शी मठ पन्हौना गांव निवासी रोहित (21) व मोहित (19), बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के बरौसा गांव निवासी राजेंद्र (40) और कन्हैया लाल (32) के रूप में हुई। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित करते हुए जितेंद्र, अलीम हुसैन और मोहित की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाते हुए हाईवे पर आवागमन बहाल करवाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। जायस कोतवाली क्षेत्र के पूरे धनाराम पांडेय मोहना गांव निवासी रोहित पांडेय ने काफी दिन पहले डीसीएम वाहन खरीदा था। चालक पर भरोसा नहीं कर रोहित स्वयं डीसीएम चलाकर परिवार का गुजारा करता था। शनिवार को पत्नी साधना को फोन कर बताया कि सुल्तानपुर में माल लोड करने के बाद रविवार को घर आएंगे, लेकिन रविवार तड़के आए फोन ने पूरे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। पत्नी साधना व पुत्र रवि व शिव का रो-रो कर बुरा हाल है। सड़क हादसे में एक भाई की मौत करीब एक साल पहले हो चुकी है तो रविवार को दूसरे भाई की मौत के बाद छोटा भाई रितेश पांडेय भी सदमे में है। जगदीशपुर, अमेठी रविवार भोर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कमरौली थाने के समीप बंद रेलवे क्रासिंग पर वाहनों के पीछे से एक-दूसरे से टकराने के बाद करीब डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। जाम में फंसे छोटे वाहनों को बगल के सर्विस रोड से निकाला गया, लेकिन बड़े वाहन काफी देर तक फंसे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनएचआई रोड सेफ्टी की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से किनारे कराते हुए यातायात बहाल कराया। हादसे में सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर लगे बैरियर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। रविवार को स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी इकाई से माल लेकर सिंदुरवा रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी को निकालने के लिए 3.41 पर भोर में क्रासिंग बंद की गई। सुबह 4.13 पर गाडी निकलने के बाद क्रासिंग खुली, लेकिन हादसे के चलते जाम की स्थित बनी रही जो डेढ़ घंटे बाद सामान्य हुई। लखनऊ वाराणसी फोर लेन हाईवे पर कमरौली थाने के समीप बनी रेलवे क्रासिंग के सकरी होने और बार-बार बंद होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। 31 मई 2024 को क्राॅसिंग बंद होने के दौरान हुए हादसे में सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी जुल्फकार के पुत्र अदनान और बल्दीराय थानाक्षेत्र के नटाली पारा बाजार गांव निवासी शकील की पुत्री फातिमा व मंजूर की पुत्री आफरीन की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular