Sunday, December 14, 2025
spot_img

16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशछाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुआ चोरी का असफल प्रयास

छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुआ चोरी का असफल प्रयास

बाराबंकी- चोरों का जनपद में उत्पात बढ़ता नजर आ रहा है। जिसके क्रम में दीपावली पर्व दौरान छाया चैराहा इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। जिसकी ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर जनपद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी तहकीकात में आरोपी की पहचान न सिर्फ मुकम्मल हुई बल्कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ दौरान पता किया कि वास्तव में आरोपी ने सोशल मीडिया पर आनलाइन चैटिंग दौरान बनी कनाडा में रहने वाली इंस्टाग्राम गर्लफ्रेण्ड को महंगे उपहार देने के लिए घटना को अंजाम देने का प्रयास किया और आखिर फंस गया। बताते चलें कि जनपद में दूसरी बैंक में चोरी का प्रयास सामने आया है जिसमें तिजोरी तक पहुंचकर भी चोर अफसल हुए। पहली घटना वर्ष 2015 के आसपास कोआपरेटिव बैंक में गार्ड की गलाकाट कर हत्या कर चोरी का असफल प्रयास सामने आया जिसमे ंपुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पायी थी। सोमने आए मामले में थाना कोतवाली नगर पर छाया चैराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक सोनू दीक्षित पुत्र रामबाबू दीक्षित ने शिकायती पत्र देकर शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को बैंक खुलने पर अपनी शाखा पर आया तो पाया कि बैंक का मेन गेट टूटा व खुला हुआ है एवं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है। जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चैहान के नेतृत्व में गठित चार पुलिस टीमों ने 70 सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के उपरान्त अभियुक्त का एक वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ। जिसे टेक्निकल ऐप के माध्यम से उसके चेहरे को स्पष्ट कर अभियुक्त की पहचान थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला बेगमगंज निवासी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र स्व. फिरोज खान के रूप में करते हुए 03 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। जिससे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शाहिद खान उपरोक्त की तीन गर्लफ्रेण्ड हैं, जिनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी जो कनाडा में रहती है। चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ हो गये जिसको इम्प्रेस करने हेतु महंगे उपहार देने के लिए अभियुक्त को रूपयों की आवश्यकता थी। बीती 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी करने के दौरान उसे विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रूपये है, एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बैंक कई दिन बन्द भी रहेगें। रात्रि को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया किन्तु असफल रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular