Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीजिला अमेठी में गेहूं की खरीद हुई प्रारंभ, क्रय केंद्रों पर गेंहू...

जिला अमेठी में गेहूं की खरीद हुई प्रारंभ, क्रय केंद्रों पर गेंहू लेकर पहुंचे किसानों का माला पहनकर किया गया भव्य स्वागत

जिला अमेठी – खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 हेतु आज दिनांक 01 अप्रैल 2025 को जनपद के खाद्य विभाग के केंद्र सिंहपुर, मुसाफिरखाना, जायस मंडी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सेमरौता एवं बाहापुर कुल 7 केंद्रों पर 7 किसानों से कुल 238 कुंतल की खरीद की गई। केंद्र सिंहपुर पर जिला खाद एवं विपणन अधिकारी के द्वारा किसान धीरेंद्र कुमार ग्राम पुरे गंभीरशाह, पन्हौना को माल्यार्पण कर खरीद प्रारंभ की गई। केंद्र पर किसान धीरेंद्र कुमार के द्वारा 90 कुंतल गेहूं विक्रय किया गया। इसी प्रकार केंद्र मुसाफिरखाना पर किसान शिव बहादुर सिंह ग्राम हरदोइया गौरीगंज के द्वारा 15.50 कुंतल, जायज मंडी प्रथम पर किसान अखिलेश कुमार ग्राम सभा बघेल के द्वारा 27.50 कुंतल, जायज मंडी द्वितीय पर किसान रामखेलावन ग्राम मवई आलमपुर के द्वारा 25 कुंतल, जायज केंद्र तृतीय पर किसान विकास चौरसिया ग्राम ब्राह्मनी के द्वारा 40 कुंतल, किसान गजेंद्र सिंह ग्राम बाहापुर के द्वारा 20 कुंतल एवं किसान सतीश कुमार बसंतपुर सेमरौता के द्वारा 20 कुंतल गेहूं विक्रय किया गया। उक्त केंद्रों पर किसानों को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर खरीद प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 82 क्रय केंद्र अनुमोदित हैं जिसमें से 07 क्रय केंद्रों पर आज से खरीद प्रारंभ हो गई है शेष 75 केंद्रों पर गेंहू खरीद किसानों के आवक के अनुसार शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी उपज का लाभ प्राप्त हो इसके लिए जायज मंडी में बड़े स्टाक होल्डर/ट्रेडर्स/प्रोसेसर्स व अन्य के साथ बैठक की गई। बैठक में दुष्यंत अग्रहरि जायस, अजय अग्रवाल गौरीगंज, प्रदीप अग्रवाल जायस, सुमंत राज अग्रवाल जायस, प्रदोष जायस, मेसर्स निशा राइस मिल जायज, अमन भालोठिया गौरीगंज, सौरभ भालोठिया अमेठी, पुनीत भालोठिया अमेठी, उत्सव भालोठिया अमेठी, शुभम भालोठिया अमेठी, आनंद कुमार अग्रवाल गौरीगंज, मोहम्मद फहीम जायस, सिराज अहमद जायस, विनय कुमार जायस, मेसर्स जय भोले, महेंद्र कुमार, मेसर्स आरके ट्रेडर्स, राकेश कुमार, मेसर्स रामा ट्रेडर्स, मेसर्स आकांक्षा ट्रेडर्स, मेसर्स सोनू ट्रेडर्स उपस्थित थे। उपस्थित समस्त व्यापारियों/आढ़ातियों को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में किसानों को समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर भुगतान न किया जाए, किसानों को उनकी उपज का भुगतान उनके खाते में ऑनलाइन किया जाए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद अमेठी में किसी भी दशा में गेहूं का डिस्ट्रेश सेल नहीं होने दिया जाएगा, गेहूं के अवैध भंडारण/संचरण पर गहनता से निगरानी रखी जा रही है।जिलाधिकारी अमेठी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में टीम का गठन किया गया है जो गेहूं के अवैध भंडारण/संचरण के संबंध में निगरानी रखेगी यदि किसी भी व्यापारी/आढ़ातियों के गोदाम में गेहूं का अवैध भंडारण पाया जाता है तो इस संबंध में नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस पर उपस्थित व्यापारियों/आढ़ातियों के द्वारा सहमति दी गई एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular