Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशटोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाईक...

टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाईक सवार दो की दर्दनाक मौत

मसौली, बाराबंकी- बाराबंकी बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट हुए सड़क हादसे मे बाईक सवार दो लोगो की जिला अस्पताल मे मौत हो गयी तथा कार एव पिकप मे सवार अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गये पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 थाना क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट पहले से खड़ी मारुती कार नंबर यूपी 32 जी टी 7814 मे बाराबंकी की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही पिकप नंबर यूपी 32 एक्स एन 2524 ने टककर मारते हुए आगे जा रही बाईक नंबर यूपी 41 वी 1789 पर सवार राम किशोर मिश्रा पुत्र श्रीराम मिश्रा निवासी ग्राम करसाकला थाना रामनगर व अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र राम पदार मिश्रा निवासी ग्राम मँझौनी थाना रामनगर को बुरी तरह रोंद दिया जिससे दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने आनन फानन मे घायलों को एम्बूलैंस से जिला अस्पताल मे पहुंचाया जहां पर दोनो बाईक सवार घायलों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही जानकारी मिली है कि कार एव पिकप मे सवार लोग भी आंशिक रूप से घायल हो गये है। पुलिस ने तीनो वाहनो को कब्जे मे ले लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular