Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

फुरसतगंज, अमेठी- नहर कोठी बाजार में शुक्रवार को एक ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मृतक व घायल दोनों ही रायबरेली के रहने वाले हैं। रायबरेली जिले के जोशियाना गांव निवासी अभिषेक कश्यप (24) शुक्रवार को बाइक से खाली सहाट गांव निवासी सुमित संग किसी काम से जायस जा रहे थे। रास्ते में फुरसतगंज थानाक्षेत्र के नहर कोठी के पास पीछे से आई ट्रक बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक ट्रक में फंस कर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग गया। हादसे में अभिषेक व सुमित घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित करते हुए सुमित की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभिषेक के मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है। एसएचओ श्रीराम पांडेय ने बताया कि ट्रक व बाइक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular