Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशथाना समाधान दिवस पर मसौली थाने पर आयी 04 शिकायतें

थाना समाधान दिवस पर मसौली थाने पर आयी 04 शिकायतें

मसौली, बाराबंकी – प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित थाना समाधान मे 4 शिकायते आयी समस्याओ के निस्तारण के लिए राजस्व एव पुलिस टीमों का गठन किया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योली शहाबपुर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र बजरंग सिंह ने विपक्षी रामसिंह व उसके पुत्र दीपक सिंह द्वारा हैण्डपम्प न लगाने देने की शिकायत की। ग्राम त्रिलोकपुर निवासी मुन्नू पुत्र मैकू ने गांव के कोटेदार सुशील गुप्ता पर कब्जा करने की शिकायत की। मसौली निवासी राजेश मौर्य पुत्र रमेश्चंद्र ने खेत की मेडबंदी कराने की मांग की। ज्योरी निवासी रंजीत वर्मा, सतीश कुमार व राहुल कुमार ने गांव के ही कटरु पुत्र झगरु, हीरालाल पुत्र ननकऊ , गुड्डू हरीलाल पुत्रगण संभारी पर खलिहान् की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। थाना समाधान दिवस मे राजस्व निरीक्षक स्वामी नाथ सोनी, चैकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय, लेखपाल राजेश तिवारी, धर्मानंद, प्रवेश तिवारी, अजय चैहान, मनोज कुमार , अतुल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular