Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीदीवार से दबकर बुजुर्ग महिला की हुई मौत

दीवार से दबकर बुजुर्ग महिला की हुई मौत

अमेठी – खेत में ट्यूबवेल की जर्जर दीवार गिरने से उसमें दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम करवाए अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र के बरतला अमेयमाफी गांव निवासी प्यारे लाल ने बताया कि उनकी पत्नी फूलमती देवी 75 बृहस्पतिवार को खेत में कपड़े उतारने गई थीं। इसी दौरान अचानक तेज आंधी चलने लगी और ट्यूबवेल की पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई। फूलमती उसी के नीचे दब गईं। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों संग वह खेत पहुंचे, जहां उन्हें दीवार के नीचे पत्नी दबी दिखी। मलबे से निकाल पत्नी को भेटुआ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के पुत्र सुरेश व कप्तान का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि पति राम प्यारे भी गहरे सदमे में हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि राजस्व टीम और लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है। पीपरपुर थाने के एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए पंचनामा भरकर शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular