Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशनूरापुर में 50 साल पुरानी पुलिया जर्जर जनप्रतिनिधि व अधिकारी नहीं दे...

नूरापुर में 50 साल पुरानी पुलिया जर्जर जनप्रतिनिधि व अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

कोठी, बाराबंकी – विकासखंड सिद्धौर  के कोठी थाना क्षेत्र के नूरापुर गांव समीप नवाबगंज रजबहा पर स्थित करीब 50 वर्ष पुरानी पुलिया के जर्जर होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर तीन विद्युत खंभों के सहारे नहर पार करते हैं। आपको बता दें कि पिछले पांच वर्षों से नूरापुर के प्रधान रिंकी सिंह के प्रतिनिधि विनोद सिंह,अपने सैकड़ो लोगों के साथ स्थानीय निवासी पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं। क्योंकि अधिकांश छात्र-छात्राएं साइकिल समेत नहर में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। पुलिया न होने से लोगों को वैकल्पिक मार्ग से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है। जून 2021 में ग्राम प्रधान रिंकी सिंह प्रतिनिधि अपने सैकड़ो क्षेत्रीय सम्मानित व ग्रामीणों के साथ निवर्तमान विधायक बैजनाथ रावत (अब एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष) को इस समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने पुलिया के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है। जबकि अब क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत है। प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने इनसे भी मिलकर पत्राचार किया है। उनका कहना है कि पुलिया के समीप पंचायत भवन व परिषदीय विद्यालय है। और जो भी अध्यापक व अध्यापिकाएं विद्यालय आती है तो अपने वाहन जर्जर पुलिया के समीप खड़ा करके तो विद्यालय प्रांगण में जाते हैं इससे आवागमन में काफी दिक्कतें हैं। पंचायत भवन में होने वाली बैठके भी प्रभावित होती है।  उधर, इस पुलिया मार्ग से कुम्हरावां, अज्जौवा, उस्मानपुर, पहाड़पुरखास, नूरापुर माझियावां , सरायपुरखू,  समेत लगभग दो दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। स्थानीय बीएलवी इंटर कॉलेज, एचएलवी इंटर कॉलेज, जीडीएलबी व आदर्श इंटर कॉलेज तथा वेद माता गायत्री विद्यालय वह अन्य परिषदीय के विद्यार्थी भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं। पुलिया की खराब स्थिति से राशन की दुकान, किसानों को कृषि यंत्र व खाद-बीज ले जाने में भी कठिनाई होती है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि पुलिया का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया जाए। वही इस संबंध में जब क्षेत्रीय सम्मानित प्रधानों से बात की गई तो उन्होंने बताया की अगर पुलिया का निर्माण जल्द नहीं होगा तो हम सभी लोग ग्रामीणों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के यहां आवाज उठाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular