Monday, December 15, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव जी ने किया...

पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव जी ने किया नियुक्ति का ऐलान , शमीम अहमद बने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी

देहरादून। पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव द्वारा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद पर शमीम अहमद की नियुक्ति की गई है साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में अतिरिक्त दायित्व प्रदान किया गया है।

इस घोषणा के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में उत्साह एवं जोश का माहौल देखने को मिल रहा है। पत्रकारों, समाजसेवियों और परिषद के सदस्यों द्वारा श्री शमीम अहमद को ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की गई हैं।

इस अवसर पर शमीम अहमद ने कहा, “मैं सदैव पत्रकारों के हितों के लिए लड़ता रहा हूं और आगे भी पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ पत्रकारों की सुरक्षा, सहायता एवं अधिकारों के लिए आवाज उठाता रहूंगा। पत्रकार प्रेस परिषद एक मजबूत मंच है और इसके माध्यम से पत्रकारों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाएगा।

शमीम अहमद का परिषद के साथ लंबा और संघर्षपूर्ण सफर रहा है। वर्ष 2014 में उन्होंने एक जिला सदस्य के रूप में पत्रकार प्रेस परिषद से अपनी सक्रियता की शुरुआत की थी। तत्पश्चात उनकी मेहनत, लगन और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष बिजनौर, फिर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी उत्तराखंड जैसे महत्वपूर्ण राज्य का प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर दी गई है।

उनकी यह नियुक्ति न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्षों और सेवाओं की सराहना है, बल्कि पूरे उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए एक नई ऊर्जा और उम्मीद की किरण है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular