Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपत्रकार प्रेस महांसघ के बैनर तले राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को...

पत्रकार प्रेस महांसघ के बैनर तले राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

बाराबंकी – सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या पर आंदोलित पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार प्रेस महासंघ के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा पंकज की मौजूदगी में डीएम शशांक त्रिपाठी को राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम सहित मृतक पत्रकार के हत्यारों को कठोर सजा का देने की मांग की।मंगलवार को पूर्वान्ह पत्रकार प्रेस के बैनर तले तमाम पत्रकारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम से भेंट करते हुए पत्रकार उत्पीड़न को लेकर चिन्ता जताई। साथ ही जनपद में भी पत्रकारों के उत्पीड़न के लंबित मामलों का जिक्र करते हुए सभी मामलों में किसी दूसरे जनपद की एजेन्सी से जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग करते हुए सीतापुर में हुए हत्याकाण्ड में सभी दोषियों को कड़ी सजा व मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए इसके लिए नियम बनाने की मांग  की। ताकि बारबार किसी पत्रकार की आकस्मिक मौत पर पत्रकारों को संघर्ष न करना पड़े स्वतः ही निर्धारित सहायत राशी परिवार को प्राप्त हो सके। डीएम से पत्रकारों ने सीयूजी नंबर पर पत्रकारों को ब्लाॅक करने की जानकारी देते हुए इसको अलोकतांत्रिक करार देते हुए संवादहीनता समाप्त करने की बात भी कही। जिसपर डीएम ने आश्वासन देते हुए अधीनस्थों व जिला सूचना अधिकारी को निर्देश भी दज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, अरशद जमाल, योगेश मौर्या, एडवोकेट आनंद तिवारी, एडवोकेट अमित सिंह सूर्यवंशी, वरिष्ठ पत्रकार रेहान अल्वी, सद्दाम राईन, देवेन्द्र मिश्रा, अतुल, रविन्द्र कुमार, विनोद कुमार बिनु बारी आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular