Sunday, December 14, 2025
spot_img

24.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीपार्क बदहाल होने से बिफरे भाकियू कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन

पार्क बदहाल होने से बिफरे भाकियू कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन

अमेठी – शाहगढ़ ब्लॉक स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क की बदहाली को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सफाई कराए जाने के साथ चहारदीवारी बनवाने की मांग उठाई। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक शाहगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क की बदहाली को लेकर परिसर में पंचायत लगाई। डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुश्री व एडीओ पंचायत रामदीन को सौंपा। जिलाध्यक्ष नफीस चंदेल ने ज्ञापन में बताया है कि शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क परिसर में कूड़ा-कचरा फेंका जाता है। चार दशक पूर्व शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित होने के बावजूद चहारदीवारी व सुंदरीकरण नहीं हुआ। परिसर की सफाई कराए जाने के साथ चहारदीवारी व सुंदरीकरण शीघ्र कराया जाए। वहीं, जरूरतमंदों को कंबल वितरण, ब्लॉक स्तर पर पेंशन शिविर, शीतलहर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के गलत विद्युत बिल का संशोधन तथा 14 व 15 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित भाकियू चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए किसान जिले के रेलवे स्टेशन निहालगढ़, गौरीगंज, बहादुरगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना से रवाना होंगे। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ की ओर से कार्यकर्ताओं को परेशान न किया जाए, इस संबंध में संबंधित स्टेशन अधीक्षकों को पत्र जारी किया जाए। इस दौरान देवनाथ यादव, दिनेश मौर्य, परशुराम, राहुल कुमार, मसरूफ चंदेल, अतीक चंदेल, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular