त्रिलोकपुर, बाराबंकी – प्रयागराज त्रिवेणी संगम से अमृत स्नान कर घर वापस लौट रही श्रद्धालुओ से भरी पिकप आवारा गौ वंशीय पशु के अचानक सामने आ जाने से असुंतलित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहलोलनगर निवासी राजेंद्र गुप्ता पुत्र रामगुलम, सर्वजीत पुत्र रामनरायण, प्रेमा पत्नी प्रकाश, सुंदरी पत्नी प्यारे, राकेश पुत्र बलदेव, छोटकी पत्नी भगौती प्रसाद, मुकेश पुत्र भारत, भारत पुत्र भगवानदीन, बलदेव पुत्र हेंगा, मूलचंद्र पुत्र नरायण, संगम पुत्र मूलचंद्र पिकप चालक दीपु पुत्र सुरेश पिकप नंबर यूपी 34 सीटी 9844 से प्रयागराज महाकुम्भ गंगा स्नान करने गये थे शुक्रवार को सभी श्रद्धालु पिकप से लौट रहे थे। जनपद के थाना सफदरगंज क्षेत्र के मौलाबाद चौराहे के निकट पिकप के सामने आवारा पशु आ जाने से पिकप असुंतलित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। जिसमे पिकप मे सवार सभी लोग आशिक रूप घायल हो गये जिन्हे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।




