Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशबिजली के खंभे से टकराई बाइक युवक की मौत, 29 अप्रैल को...

बिजली के खंभे से टकराई बाइक युवक की मौत, 29 अप्रैल को युवक की होनी थी शादी 

फतेहपुर, बाराबंकी – एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कुर्सी थाना क्षेत्र के मोहसंड गांव निवासी मोहम्मद तुफैल उर्फ सुभान की शादी 29 अप्रैल को होने वाली थी। बताते चलें बुधवार दोपहर करीब 2 बजे तुफैल अपनी शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। बाबा कुटी मार्ग पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मखदूम  गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। और मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी हादसे की जानकारी पाते ही परिजनों मे मातम छा गया रो रो कर बुरा हाल है इसरौली चौकी प्रभारी मृदुल मयंक पांडे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया मृतक के चाचा अनवर ने बताया कि तुफैल कार चालक का काम करते थे। परिवार में चौथे नंबर पर थे। उनकी दो बड़ी बहनें जरीना बानो और नफीसा बानो की शादी हो चुकी है। तीसरे नंबर का भाई अतीक कपड़े की सिलाई करता है। सबसे छोटा भाई सुफियान केरल में मजदूरी करता है। तुफैल की होने वाली पत्नी गुड्डी बानो इस हादसे से सदमे में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular