Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशभानमऊ चैराहे के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराई

भानमऊ चैराहे के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराई

हरख, बाराबंकी- हैदरगढ़ रोड पर भानमऊ चैराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा होते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक को मामूली चोट आई है। इस घटना के बाद रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
थाना कोठी क्षेत्र के भानमऊ चैराहे के समीप बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे तेज रफ्तार कार हैदरगढ़ की ओर जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर रास्ते में सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से तेजी से जा टकराई। इससे विद्युत पोल और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई।
और जानकारी मिलने के अनुसार बताया जा रहा है कि देवा मेला देख कर घर लौट रहे थे। इस दौरान भानमऊ के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगेगी बिजली के खम्भे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। और कार पलट गई। उधर कार में सवार लोग सीट बेल्ट लगाए होने के कारण बाल-बाल बच गए और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ रोड पर लगी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular