Monday, December 15, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशमथुरा से अयोध्या जा रहा वाहन खड़ी बस से टकराया, चार की...

मथुरा से अयोध्या जा रहा वाहन खड़ी बस से टकराया, चार की मौत दो जख्मीं

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी – अयोध्या तीर्थाटन के लिए 20 सवारियां लेकर जा रही टैम्पो ट्रैवलर्स वाहन तेज रफ्तार में सुबह तड़के अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी खराब रोडवेज की बस में पीछे से जा भिड़ा। जोरदार टक्कर में टैम्पो ट्रैवलर्स के परखच्चे उड़ गए वहीं उसमें बैठी तमाम सवारियां बुरी तरह चोटिल हो गईं। जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई वहीं एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। दो गंभीर जख्मिंयों को सीएचसी के चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जख्मिंयों को किसी तरह बस में घुस गई टैम्पो ट्रैवलर्स से निकलवा कर इलाज के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार महाराष्ट्र प्रान्त से तीर्थाटन के लिए करीब 20 तीर्थर्थियों का दल मथुरा दर्शन कर अयोध्या श्रीरामलला के दर्शन करने टैम्पो ट्रैबुलर्स एमएच 38 एक्स 3641 से जा रहा था। सुबह सुबह करीब 05.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जैसे ही वाहन जनपद के थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत राजापुर फुटहा ग्राम के निकट पहुंचा सवारियों के बताए अनुसार चालक विठ्ठल शिन्दे की लापरवाही के चलते हाईवे के बाएं किनारे पर पट्टा टूट जाने के कारण खड़ी रोडवेज की बस संख्या सीजी 04 एनबी 3662 में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैबुलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बस में घुस गया। मामले की जानकारी होने पर थाना लोनीकटरा पुलिस ने इसकी सूचना वरिष्ठों को देते हुए एम्बुलेंस से जख्मिंयों को सीएचसी त्रिवेदीगंज भिजवाया वहीं तीन लोगों महाराष्ट्र के जिला नांदेड़ थाना भाग्यनगर के छत्रपति चैक निवासीगण दीपक पुत्र गणेश, सुनील पुत्र वाडमेर, अनुसूइया पत्नी दिगम्बर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय छत्रपति चैक निवासिनी महिला जयश्री पत्नी कंटूली की भी मौत हो गई। वहीं माधवराम पुत्र मारूत रावजी व श्रीकान्त की हालत खराब देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बाकी लोग का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जारी बयान में जानकारी देते हुए बताया कि चार लोगों की मौत हो गई व दो ट्रामा सेण्टर रेफर किए हैं। शेष का इलाज भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन ठीक करवाया जा रहा है। सुरक्षित बची सवारियों के आगे की यात्रा के लिए दूसरे वाहन सुलभ कराने की जानकारी भी उन्होंने दी। लोनीकटरा प्रभारी दौमित्र सेन ने बताया कि सवारियों में महाराष्ट्र के थाना भाग्य नगर के छत्रपति चैक पुर्णारोड निवासी गणेश इराय्या पुत्र गोदले की शिकायत पर वाहन चालक विठ्ठल शिन्दे द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular