Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशमदारी का खेल देखने निकला था बच्चा, 24 घंटे बाद गड्ढे में...

मदारी का खेल देखने निकला था बच्चा, 24 घंटे बाद गड्ढे में मिला शव

गोसाईगंज,सुल्तानपुर- थाना क्षेत्र के अर्जुनपर गांव में बुधवार को चार साल के बच्चे का शव गड्ढे में पड़ा मिला। घरवाले बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार दोपहर बच्चा मदारी का खेल देखने घर से निकला था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई, लेकिन पुलिस बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अर्जुनपुर गांव निवासी देवी सहाय की पत्नी पूजा मंगलवार को किसी काम से घर से निकली थी। घर पर उनका बेटा अमतेश (04) था। पूजा के मुताबिक, दोपहर 12 बजे गांव में एक मदारी आया था। उनका पुत्र अमतेश मदारी का खेल देखने गया था। वह लौटी तो बेटा घर पर नहीं मिला। उन्होंने अमतेश की खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चल सका। शाम चार बजे गोसाईगंज थाने में बच्चे की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बरौंसा-पापरघाट मार्ग पर चौरासी बाबा आश्रम से 200 मीटर आगे गड्ढे में सरपत के झुरमुट के पास ग्रामीणों ने बच्चे को मरणासन्न पड़ा देखा। सूचना पर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अमतेश के घरवाले भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बच्चे की पहचान की और उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। चिकित्सक ने जब बच्चे को मृत घोषित कर दिया तो परिवार के लोग वहीं रोने बिलखने लगे। गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि घर से 700 मीटर की दूरी पर बच्चे का शव मिला है। शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं हैं। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular