Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ के लिए सुगम होगा यातायात

महाकुंभ के लिए सुगम होगा यातायात

प्रयागराज – आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज संगम में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जिले में भी युद्ध स्तर पर चल रही है। रोडवेज, रेलवे और नगर पालिका प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित यातायात की व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है। नगर पालिका ने मेलार्थियों के लिए कैंप आदि की व्यवस्था की है। रोडवेज ने कार्मिकों की छुट्टी निरस्त करते हुए शिफ्टवार बसों के संचालन की योजना बनाई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी मुख्यालय से लेकर सभी छोटे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्टेशनों पर रहेंगे आरपीएफ व जीआरपी के जवान : आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मुख्यालय से महाकुंभ मेले के तहत जिले में 30 जवान भेजे गए हैं। इन जवानों की ड्यूटी छोटे स्टेशनों पर लगाई जाएगी। अयोध्या की ओर द्वारिकागंज, कूरेभार, चौरेबाजार, खजुरहट, मलेथूकनक, भरतकुंड व प्रयागराज की ओर पीपरपुर, रामगंज तक आरपीएफ के जवानों की ड्यटी लगाई गई है। लखनऊ व वाराणसी रूट पर पड़ने वाले छोटे स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगी रहेगी। सभी जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे। जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 35 जवान जीआरपी में भी आए हैं। यह जवान कुंभ मेले में विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular