Sunday, December 14, 2025
spot_img

16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशमाघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, डलमऊ, ऊंचाहार और सरेनी...

माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, डलमऊ, ऊंचाहार और सरेनी के घाटों पर रही भारी भीड़

माघ पूर्णिमा के अवसर पर रायबरेली में डलमऊ, ऊंचाहार और सरेनी के घाटों पर लोगों ने गंगा स्नान किया और अपने अपने परिजनों की कुशलता का आशीर्वाद मांगा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को डलमऊ, ऊंचाहार और सरेनी में गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मां गंगे की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मंगलवार की रात से ही ऊंचाहार, जगतपुर दीनशाहगौरा, रोहनिया, सलोन, राही, डीह, छतोह ब्लाक सहित अमेठी व प्रतापगढ़ जिले के लोग ई रिक्शा, बाइकों, कार व बस के सहारे घाट पर पहुंचे। रात लगभग दो बजे से हर हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान शुरू हुआ। मां गंगा की पूजा आरती की और घाट पर स्थित शिव मंदिरों में धूप दीप नैवेद्य चढ़ाया। अपने परिजनों की कुशलता का आशीर्वाद मांगा। घाट पर लगे मेले में महिलाओं ने श्रृंगार के सामानों की खरीददारी की। मेले में पुलिस बल की तैनाती थी। वहीं, स्नान के दौरान कानूनगो राम प्रकाश तिवारी, लेखपाल आदित्य सिंह व एसआई अजय मलिक सिपाहियों के साथ स्टीमर व नाव से निगरानी करते रहे। गहरे जल में स्नान करने पर पाबंदी थी। इसके पहले मंगलवार की शाम चतुर्दशी के अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति ने मां गंगा पूजन व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया है। सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे। डलमऊ में भी सभी 18 घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। फतेहपुर से भी लोग स्नान करने के लिए पहुंचे। सरेनी में मां संकटा मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular