Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशरेल यात्रियों संग आरएसएस ने मनाई मकर संक्रांति

रेल यात्रियों संग आरएसएस ने मनाई मकर संक्रांति

बाराबंकी – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रेल यात्रियों को खिचड़ी पैकेट वितरित करके मकर संक्रांति मनाई। वसुधैव कुटुंबकम् के भारतीय दर्शन का समर्पित भाव लिए स्वयंसेवक काफी संख्या में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। जो भी यात्री ट्रेन स्टेशन पर रुकती ,स्वयंसेवक उसमें बैठे यात्रियों को मकर संक्रांति की बधाई देते और उनको खिचड़ी का पैकेट देने का आग्रह करते दिखाई दिए। पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला अपराह्न 2 बजे तक चला। आरएसएस के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य (माविक) विभाग के तत्वाधान में आयोजित समरसता भोज के इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक यात्री सहभागी बने। आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के पीछे मूल भावना यह है कि जो यात्री सनातन परंपरा के इस आलौकित पर्व के दिन अपने घरों पर नहीं है। उनके साथ स्वयंसेवक मकर संक्रांति मनाते हैं। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक अमरजीत, सामाजिक समरसता संयोजक श्रवण सिंह, आशुतोष सिंह, नगर प्रचारक विभम, पारितोष, शिवम, कर्तव्य, अमन वर्मा, दिलीप यादव,कौशल किशोर, चंदन, सुधांशु, अंकित, मनीष आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular