Sunday, December 14, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशविद्यालय की लापरवाही के चलते कक्षा 9 छात्रा अंक पत्र में त्रुटि...

विद्यालय की लापरवाही के चलते कक्षा 9 छात्रा अंक पत्र में त्रुटि होने से परेशान

फतेहपुर, बाराबंकी – राजकीय बालिका इंटर काॅलेज स्थित फतेहपुर सूरतगंज मार्ग से पूरब जहां कक्षा 9की छात्रा को दिए गए परीक्षा फल अंक पत्र में उसके पिता का नाम और जन्मतिथि दोनों गलत लिख कर अध्यापिकाओं दी गई जिससे आहत छात्रा और उसके परिजन स्कूल के चक्कर काटने पर मजबूर है।
जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका इंटर फतेहपुर में कक्षा 9 की छात्रा थाना फतेहपुर के ग्राम मिर्जापुर पोस्ट कंदरौला निवासिनी नेहा अंजुम पुत्री म़ो.अहमद के पिता नहीं हैं वो अपनी माता व भाइयों की परवरिश में पढाई लिखाई करती है। छात्रा के परिजनो का आरोप है की पिछले साल नेहा अंजुम को जब अंकपत्र मार्कशीट दी गई थी, तो उसमें भी कई त्रुटियां थी। जिनको वह काफी दिनों के बाद विद्यालय जाकर सही करा पाए थे। इस साल जब उसे कक्षा 9 की मार्कशीट दी गई तो उसमें तो हद ही पार कर दी गई है छात्रा के पिता का नाम और उसकी जन्मतिथि दोनों गलत दर्ज कर दी गईं। इस पर बालिका और परिजनों ने क्लास टीचर व अन्य बाबू टीचरों से संपर्क कर शिकायत की तो सभी ने अपना अपना पल्ला झाड़ते हुए प्रधानाचार्या के पास भेज दिया। उनसे संपर्क करने पर उन्होंने मार्कशीट जमा कर ली और क्लास टीचर से जानकारी ली। तो क्लास टीचर ने उपस्थिति रजिस्टर में डाटा गलत दर्ज और दूसरी अध्यापिका के मार्कशीट बनाने की बात बताई।
बताते चलें कि एक तरफ शासन प्रशासन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने का अथक प्रयास कर रही वहीं अध्यापक, अध्यापिकाएं लापरवाही की मिसाल बनकर रह गए हैैं।
प्राधानाचार्या पूनम वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular