Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशविलक्षण प्रतिभा के धनी व सच्चे समाजवादी थे रामसेवक यादव सांसद तनुज...

विलक्षण प्रतिभा के धनी व सच्चे समाजवादी थे रामसेवक यादव सांसद तनुज पुनिया

बाराबंकी- स्व राम सेवक यादव विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे और हकीकत में वे सच्चे समाजवादी थे, डा लोहिया के विश्वसनीय साथी रामसेवक यादव जैसे समाजवादी नेताओं के संघर्ष से ही देश में समाजवाद की जड़ें मजबूत हुयी हैं वे छात्र जीवन से ही छात्र इकाई से जुड़े रहे और आन्दोलन में कई बार जेल गए। लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्हें आचार्य नरेन्द्र देव का सानिध्य मिला उन्ही की कृपा से वे कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े और डा0 लोहिया के मार्ग पर चल पड़े।
स्व0 राम सेवक यादव जी सच्चे समाज सुधारक थे जिधर कहीं भी अन्याय हो रहा हो वो अन्याय के विरूद्ध खड़े हो जाते थे अन्याय कितना भी ताकतवर क्यों न रहा हो उसके खिलॉफ संघर्ष करके उसे दंण्ड दिलाना ही उनका जीवन का लक्ष्य था इसी के चलते उनके संघर्षों ने जनपद में समाजवाद का वटवृक्ष खड़ा कर दिया और जननायक राम सेवक यादव जी शोषितों की आवाज और जनता का विश्वास बन गये आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर हम उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करके अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उक्त बातें बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तनुज पुनिया ने आज धनोखर चैराहा स्थित प्रसिद्ध समाजवादी नेता कई बार के विधायक व लोकसभा के पूर्व सदस्य स्व0 राम सेवक यादव की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करने के पश्चात उनके प्रशंसकों के बीच कही।
समाजवादी नेता स्व0 राम सेवक यादव की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सांसद तनुज पुनिया के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, इरफान कुरैशी, दिनेश बैश्य, शनि यादव, शैलेन्द्र यादव, राजेन्द्र सोनी, हरिशंकर सोनी, बृजेश यादव, दीपक रावत, आनन्द यादव, श्रेयांस सेठ, सुशान्त वर्मा, दानिश सिद्दीकी, सहित दर्जनों की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular