Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशसांसद तनुज पुनिया ने आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी फरियादियों की समस्याएं

सांसद तनुज पुनिया ने आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी फरियादियों की समस्याएं

हैदरगढ़, बाराबंकी- स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को नगर के मुख्य चैराहे पर स्थित निरीक्षण भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उमड़े फरियादियों ने अपनी समस्याएं सांसद तनुज पुनिया के सामने रखकर उनके निराकरण की गुहार लगाई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद तनुज पुनिया सुबह 10 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे। यहां पर बड़ी संख्या में हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए फरियादियों ने एक-एक कर अपनी समस्याएं रखिए।  इन समस्याओं के समाधान के लिए संसद द्वारा संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए जाते रहे।
यूथ कांग्रेस के जिला सचिव रोहित मिश्रा ने हैदरगढ़ रायबरेली मार्ग से टिकरा गांव के लिए गई जर्जर सड़क की जानकारी दी। साथ ही उक्त सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की। जिस पर संसद में 6 माह के अंदर इस मार्ग का निर्माण करवाए जाने का आश्वासन दिया।
 इसी क्रम में हैदरगढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अपनी पीड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि बाल विकास परियोजना के साथ-साथ प्रदेश के कई विभागों का काम लिया जाता है फिर भी मनरेगा मजदूर से भी कम पैसा उपलब्ध कराया जाता है। जिसकी वजह से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है उन्होंने सांसद से लोकसभा मे उक्त मुद्दा उठाने और न्यूनतम मंडे 18000 रुपए प्रतिमा करवाने की मांग की जिससे इन कर्मियों के परिवारों में भी खुशहाली आ सके।
इस अवसर पर युवा सपा नेता और चेयरमैन प्रत्याशी रहे। पप्पू सिद्दीकी ने नगर पंचायत के जर्जर मार्गो का मुद्दा उठाया और जर्जर सड़कों की मरम्मत करने की बैंक की जिस पर सांसद ने जल्द ही जर्जर सड़कों का निर्माण कराए जाने का आश्वासन  दिया। इस अवसर पर  पूर्व विधायक राममगन रावत सरवर सिद्दीकी जयंत गौतम सुशील पांडे उमेश सोनी आशीष साहू अली रिजवी कार्तिकेय त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular