Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशसीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल के दवा भण्डारण में तमाम अव्यवस्थाएं

सीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल के दवा भण्डारण में तमाम अव्यवस्थाएं

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी – जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को सिरौलीगौसपुर में संयुक्त चिकित्सालय, ब्लॉक और तहसील का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ किए गए निरीक्षण में अस्पताल की दवा भंडार में गंभीर अव्यवस्थाएं मिलीं। जिलाधिकारी ने अस्पताल में इमरजेंसी, वार्ड, एक्स-रे रूम, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएस डॉ. नीलम गुप्ता और अधीक्षक डॉ. इकबाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मरीजों से भी उन्होंने संवाद किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार में गंदगी और अव्यवस्था देखकर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने तहसीलदार सीमा भारती को निर्देश देकर तीन कमरों में ताला लगवा दिया और चाबियां अपने पास मंगवा लीं। अस्पताल निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी का काफिला ब्लॉक सिरौलीगौसपुर पहुंचा । यहां पर डीएम ने मनरेगा की फाइलों की जांच के साथ ही आवासीय परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा और प्रधान मौजूद रहे। ग्राम पंचायत मौलाबाद की महिमा समूहों द्वारा बनाए गए पारिजात मसाले की पैकिंग जिलाधिकारी को दिखा कर उनके इस्तेमाल के लिए परिषदीय विद्यालयों में चालू करवाने के लिए निवेदन किया गया। शहरी की महिला समूह ने जिलाधिकारी को अपने द्वारा बनाए स्टोल भेट किया गया। इसके बाद तहसील पहुंच कर जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। अधिवक्ता विजय अवस्थी ने पीला पानी देने वाले इंडिया मार्का हैंड पंप की शिकायत की। डीएम ने खतौनी कक्ष, तहसीलदार कार्यालय और एसडीएम न्यायालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। इस मौके उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार सीमा भारती आदि मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular