Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशसीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम में कैम्पस प्लेसमैंट का हुआ आयोजन

सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम में कैम्पस प्लेसमैंट का हुआ आयोजन

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया में महाविद्यालय प्रबन्धन   के अदभुत पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसके अन्तर्गत 10 से अधिक कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। बीए, एमए, एमएससी, बीकाॅम, एमकाॅम, बीएससी कृर्षि संकाय, बीएड, डीएलएड, डी फार्मा के 400से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें उत्तीर्ण एंव वर्तमान अध्ययनरत छात्र छात्राएं शामिल हुए। जिसके अन्तर्गत एसबीआई कार्ड, स्विगी, एअर टेल, विस्ट्रन टाटा, इलेक्ट्रॉनिक कूलर,पाइन लैब, इन्ट्रा मार्ट आदि 10 कम्पनियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण इलाके के बच्चों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कराना मेरे लिए शौभाग्य की बात है। साथ ही सन्देश दिया कि जीवन में किसी भी नये कार्य की शुरुआत करने के लिए समय और परिस्थिति पर निर्भर नहीं करता वरन स्किल डेवलपमेंट करना आवश्यक है। प्रत्येक छोटे छोटे प्राप्त अवसर को स्वीकार करना चाहिए। समाचार प्रेषण 115 छात्र छात्राएं चयनित हुए  तक साक्षात्कार जारी है। 

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना त्रिपाठी एवं सहयोगी विभागाध्यक्षों ने चयनित हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular