Monday, December 15, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशसीताहरण एवम जटायु वध का सजीव मंथन देख भावुक हुए लोग

सीताहरण एवम जटायु वध का सजीव मंथन देख भावुक हुए लोग

सीताहरण एवम जटायु वध का सजीव मंथन देख भावुक हुए लोग जादुगर चिराग का जादू भी रहा जादुगर चिराग का जादू केन्द्र
बाराबंकी- बुधवार को श्रीराम लीला महोत्सव में भारी तादात में लोगों की भीड़ एकत्र रही। तो आयोजन स्थल पूरे मेला के रुप में परिवर्तित नजर आया।
आयोजित श्रीरामलीला मंचन में श्री राम के हाथो खर दूषण का वध, रावण द्वारा माता सीता के हरण की योजना में अपने मामा मारीच को स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी जाने का आदेश देना, माता सीता की नजर जब स्वर्ण मृग पर पड़ने के बाद, प्रभुराम का स्वर्ण मृग के आखेट के लिए जाना, मारीच की माया में लक्ष्मण का भी जाने को विवश हो लक्ष्मण रेखा खीच माता सीता को उसके बाहर ना आने की बात कहते हुए जाना आदि के मंचन के साथ रावण द्वारा सीता हरण व जटायु से युद्ध में रावण द्वारा चन्द्रहास से जटायु के पंख काट उसे पंख विहीन कर देना आदि का मार्मिक मंचन देख लोग भाव विह्वल हो गए तो बेहतर प्रस्तुति की जमकर तारीफ भी हुई।
जिसमें रावण एवम मारीच प्रसंग में रावण का किरदार इंटीरियर डिजाइनर अमर सिंह तथा मारीच का किरदार समिति के मीडिया प्रभारी नितेश मिश्रा ने निभाया। लीला व्यास की मधुर वाणी में चैपाइयों के अनुसार लीला संपन्न कराई गई।
वहीं आयोजन आरम्भ होने से पूर्व लोगों ने जादुगर चिराम के बेहतरीन जादू के विभिन्न करतब देख दातों तले उंगलियां दबा ली।
इस दौरान अनिल अग्रवाल, रामलखन, संतोष सिंह, शिवकुमार, राजेश गुप्ता कृष्णा, राजेश मौर्य, राकेश वर्मा, संतोष जायसवाल, अंकित राजा, काका, सुधीर जैन, रमेश कुरील, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular