रामनगर, बाराबंकी – महाभारत काल के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा फाल्गुनी मेला के कुछ दिन ही शेष रह गए है। जिसकी तैयारी को पुूर्ण करने के लिए प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा हुआ दिखाई दे रहा है। बोहनिया तालाब के पास सफाई कर्मी साफ सफाई में जुटे हुए दिखाई दिए हैं।
मेंले में ढोलक की व अन्य दुकांने सजने लगी है। तमाम दुकान दार अपनीअपनी दुकानों को गाड़ने व तानने का कार्य में तेजी से लगे है। वहीं महादेवा पंचायत भवन में कोतवाली प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने प्रधान अजय कुमार तिवारी अन्य लोगों के साथ कोतवाली प्रभारी ने बैठक कर महादेवा फााल्गुनी मेला की तैयारी का गाहेनता से चर्चा व निरीक्षण किया। उन्होंने अभरण तालाब पर पहुंचकर माहिला श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने के लिए बनाए गए टीन कक्ष को व्यवस्थित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदार द्वारा लगाए जा रहे हैं दुकानों का भी जायजा लिया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए लगाई जा रहे बेरी केडिंग को मजबूती से बांधने के ठेकेदारो शख्त निर्देश दिए। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उत्पन्न ना हो। विश्व कल्याण द्वार के निकट मकान का मालवा हटाए जाने के साथ उन्होंने रोड के किनारे खाली स्थान पर मिट्टी डाल कर समतल करने लिए कहा। इसके पश्चात रोड के किनारे सड़क निर्माण करने वाले वाहनों को अन्यत्र खड़े करने के आदेश दिए। इसी के साथ पुूरे महादेवा मेलाक्षेत्र का भ्रमण किया।
इस मौके एसआई प्रमोद कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला, महादेवा चैकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।




