बाजारशुकुल, अमेठी – क्षेत्र के अकरा गांव में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब गेहूं की फसल काट रही हार्वेस्टर मशीन में अचानक आग लग गई। हादसे में तीन किसानों की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की खड़ी फसल भी चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोपहर को अकरा गांव की सिवान में जहीद की हार्वेस्टर मशीन से जसीम के गेहूं की कटाई हो रही थी, तभी अचानक मशीन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। चालक की सूझबूझ से मशीन को खेत से बाहर निकाल दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। लेकिन तब तक खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने लगी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर आग को फैलने से रोका गया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने भी मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। अग्निकांड में मंगरौली निवासी महावीर की तीन बीघा, अकरा निवासी जसीम अहमद और सलीम की एक-एक बीघा फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि लगभग 20 क्विटंल गेहूं का नुकसान हुआ है। तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। राजस्व टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। जल्द आग से प्रभावित पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।




