Monday, December 15, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशहैदरगढ़ मे चुनाव प्रचार ठप, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, पूजा त्रिवेदी के...

हैदरगढ़ मे चुनाव प्रचार ठप, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, पूजा त्रिवेदी के काफिले मे उमड़ी भारी भीड़़

हैदरगढ़, बाराबंकी – जिला पंचायत सीट प्रथम में हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर क्षेत्र के एक-एक मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांग रहे है। गौरतलब हो कि बीते चंद माह पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. कलावती त्रिवेदी पत्नी रामभीख त्रिवेदी निवासी खरसतिया का असामयिक निधन हो गया। जिसके बाद से सीट खाली पड़ी थी। हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख घोषित किया जिसके बाद कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा लेकिन किसी कारणवश दो प्रत्याशियों ने अपना पर्चा उठा लिया अब सिर्फ तीन प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामभीख त्रिवेदी की पुत्र बधु पूजा त्रिवेदी पत्नी अर्जुन त्रिवेदी, श्वेता तिवारी पत्नी पवन तिवारी निवासी तारागंज और बक्सनपुर गांव निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह की धर्म पत्नी सर्वेष कुमारी आदि हैै। यदि पिंटू सिंह की बात किया जाए तो जनसत्तादल के जिलाध्यक्ष रहे और पूर्व में उक्त क्षेत्र से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके और इस बार भी महिला सीट होने के नाते अपनी पत्नी सर्वेष कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है, और क्षेत्र में अपने लावलश्कर के साथ कप और प्लेट चुनाव निशान का प्रचार कर जनता से वोट मांग रहे है। वही पूजा त्रिवेदी पत्नी अर्जुन त्रिवेदी अपने ससुर रामभीख त्रिवेदी का आर्शिवाद लेकर चुनावी मे है बताते चले की रामभीख त्रिवेदी पूर्व से राजनीति करियर में दम खम रहा अपने हसमुख और मिलनसार स्वाभाव होने के नाते क्षेत्र की आवाम काफी पसंद करती थी यही वजह रही के दो बार जिला पंचायती और एक बार ग्राम प्रधान की कुर्सी पर श्री त्रिवेदी को जनता आसीन कर चुकी है। श्री त्रिवेदी की धर्म पत्नी स्व. कलावती त्रिवेदी के निधन के बाद से जिलापंचायत सदस्य वार्ड नम्बर एक की कुर्सी रिक्त हो गई थी। आवाम के कहने पर श्री त्रिवेदी ने महिला सीट पर अपने पुत्र बधु पूजा त्रिवेदी को चुनावी मैदान में उतार दिया। अपने ससुर का आर्शिवाद लेकर पूजा त्रिवेदी चुनावी मैदान में है और चुनाव निशान आरी को लेकर क्षेत्र में जमकर मेहनत कर रही है जनता जनार्दन का आर्शिवाद भी मिलता नजर आ रहा है। वही हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी आपने छोटे भाई दीपू तिवारी की सासू मां तारागंज निवासिनी श्वेता तिवारी पत्नी पवन तिवारी को हैदरगढ़ प्रथम से पर्चा दाखिल किया है। श्वेता तिवारी को जिताने के लिए चेयरमैन आलोक तिवारी क्षेत्र में जमकर मेहनत करते नजर आ रहे है और चुनाव निशन उगता सूरज पर लोगो से मोहर लगाने की अपील कर रहे है। हैदरगढ़ प्रथम से चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदरवार डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है, अब देखना यह है कि कौन किस पर भारी पड़ता है और किसको मात यह तो तो क्षेत्र की जनता पर निर्भर करता है, हलांकि इस चुनाव में गैर मतदाताओं की भी नजरे है और सभी आंकलन करते यही कह रहे है कि आखिर प्रथम से कौन होगा प्रथम ये 21 फरवरी को आने वाले परिणाम मे पता चल जायेगा!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular