Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेश05 संदिग्धों को जुआ खेलते रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

05 संदिग्धों को जुआ खेलते रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामसनेहीघाट, बाराबंकी – पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी समीर सिंह के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक ओ.पी.तिवारी मय पुलिस बल व.उ.नि.गौरव अवस्थी मय हमराह हे.का. आलोक कुमार सिंह, बालेन्द्र, सोनू द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को समय करीब 21.45 बजे चेकिंग के दौरान ग्राम मऊ में भैरव नाथ मन्दिर के पीछे जंगल की आड़ से 05 अभियुक्तगण थाना कोठी के गोरपुर निवासी राकेश कुमार वर्मा पुत्र पुत्तीलाल, आनन्द सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सरसा  मस्तराम पुत्र स्व.विश्वराम निवासी. मऊ निवासी रामकैलाश पुत्र जवाहिर, थाना असन्द्रा के ग्राम बलवन्त पुरवा मजरे तोरई गांव नन्द किशोर पुत्र जुगुलशरण निवासी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 52 अदद ताश पत्ते व 3400 रुपये माल फड़ व 230 रु जामा तलाशी से बरामद हुए। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 0037ध्2025 अन्तर्गत धारा 13 जुआं अधिनियम थाना रामत्तनेहीघाट पर पंजीकृत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular