Monday, December 15, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेश1.5 हजार मुसलमानो ने ली भाजपा की सदस्यता

1.5 हजार मुसलमानो ने ली भाजपा की सदस्यता

बाराबंकी- मुस्लिम बाहुल्य गांव दरहरा में भाजपा अल्पसंख्यक नेता राजा कासिम की अगुवाई में तमाम मुसलमानो ने भाजपा की सदस्यता गृहण की इस मौके पर श्री कासिम ने कहा, मोदी जी ने, योगी जी ने मुसलमानो को विकास की मुख्यधारा से  जोड़कर ये साबित कर दिया की भारतीय जनता पार्टी ही असली हितायेसी है।
मुसलमानो की कागंस ने हमेशा त्रृटिकरण के माध्यम से हिन्दु और मुसलमानो के बीच नफरत की दीवाल खड़ी की मोदी जी ने और योगी जी ने समान्यता के आधार पर काम करके देश में गंगा जमुनी तहजीब स्थापित की श्री कासिम ने आगे कहा मुसलमानो से सम्बन्धित तमाम योजनाये देश और प्रदेश की सरकार चला रही है। उसके अलावा आवास योजना में आयुष्मान योजना में उज्जवल में, सौभाग्य योजना में भी मुसलमानो को हिस्सेदारी मिल रही है।इसीलिए 1.5 हजार मुसलमानो ने भाजपा की सदस्यता ली है।
सदस्यता लेने वालो में मो0 फरीद, कायनात बानो, रूखसार, मो0 इम्तियाज, अख्तर हुसैन, अब्बास अली, मो0 अल्ताफ, मो0 जुनैद, मो0 इमरान, मो0 इरसाद, मो0 मुजिब, मो0 इजहार, गुलाम रजा, इमायत रसूल, के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular