जयपुर – फॉरएवर मिस इंडिया ग्रैन्ड फिनाले के लिए देशभर से आये प्रतियोगी राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर स्थित होटल रॉयल ऑर्किड पहुंचे। गौरतलब है की 21 दिसम्बर को जी स्टूडियो में मिस इंडिया पेजेन्ट का आयोजन होगा जहाँ मिस यूनिवर्स, मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया के विजेताओं की क्राउनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर जया चौहान ने बताया की होटल रॉयल ऑर्किड में कन्टेस्टेन्ट को बारीकी से ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी जाएगी तथा 20 दिसम्बर को भारत के विभिन्न राज्यों से आये कन्टेस्टेन्ट अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए कल्चरल राऊण्ड में भाग लेंगे।
राजेश ने बताया की 21 दिसम्बर को होने वाले मिस इंडिया ग्रैन्ड फिनाले की कोरियोग्राफी और डायरेक्शन की जिम्मेदारी शाय लोबो संभालेंगे। ग्लैमर एवं फैशन जगत में शाय लोबो एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने शाहरुख खान, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है। पेजेन्ट में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनर अपने कलेक्शन पेश करेंगे तथा मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपनी टीमों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इवेन्ट में एथनिक और कल्चरल परिधान में एक्सक्लूसिव राउंड भी होंगे। राजेश ने बताया की नामांकन से पहले नामांकित प्रोफाइल की एक यूनिक आईडी तैयार की जाती है। उस यूनिक आईडी को डिजीटल विशेषज्ञों द्वारा गूगल व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट के साथ शीर्ष स्थान पर बनाये रखा जाता है जिससे प्रतियोगियों की पहचान ग्लोबल स्तर पर स्थाई रूप में बनी रहे।




