Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeजयपुरफॉरएवर मिस इंडिया के लिए प्रसिद्ध मेकओवर ब्रान्ड जिनात्तिया हुआ सलेक्ट

फॉरएवर मिस इंडिया के लिए प्रसिद्ध मेकओवर ब्रान्ड जिनात्तिया हुआ सलेक्ट

जयपुर — मेकओवर इण्डस्ट्री के प्रसिद्ध और अनुभवी ब्रांड जिनात्तिया को फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिस इंडिया सीजन 5 के लिए चयनित किया गया है।

फॉरएवर मिस इंडिया कार्यक्रम 19 से 21 दिसम्बर तक जयपुर स्थित जी स्टूडियो में आयोजित होगा जहाँ फॉरएवर मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट की विजेताओं का क्राउन सेरेमनी भी होगी। मिस इंडिया के मंच पर जिनात्तिया मेकओवर की कुशल एवं अनुभवी टीम मॉडल्स के लुक्स को निखारेगी।

कार्यक्रम में जिनात्तिया की ऑनर जीनत बानो के साथ इकरा सलीम, फरहीन खान, शायना, अंशु खान और दिलांशी शेख भी मौजूद रहेंगी। जीनत बानो और उनकी टीम कई प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेन्ट्स में मॉडल्स का मेकओवर कर चुकी हैं।

फैशन और ब्यूटी पेजेन्ट इण्डस्ट्री के नम्बर 1 प्लेटफॉर्म फॉरएवर स्टार इंडिया से जुड़ने के बाद जीनत ने बताया कि इतने बड़े मंच पर काम करने से और बेहतर बनने का मौका मिलता है। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी फॉरएवर स्टार इंडिया की वेबसाइट www.fsia.in पर जाकर नामांकन और कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है की प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय फैशन कोरियोग्राफर शाय लोबो इवेन्ट की कोरियोग्राफी और निर्देशन संभालेंगे। शाय लोबो फैशन जगत का एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने शाहरुख खान, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular