Oppo K13x 5G Launched: ओप्पो (Oppo) ने एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचा दी है. कंपनी ने अपनी K सीरीज़ के तहत नया Oppo K13x 5G लॉन्च कर दिया है, जो बजट में होने के साथ-साथ दमदार फीचर्स से लैस है. यह फोन खास उन यूज़र्स के लिए है जो बजट में परफॉर्मेंस, स्टाइल और टिकाऊपन तीनों चाहते हैं. मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी (MIL-STD-810H) और IP65 रेटिंग जैसे फीचर्स इसे कठिन परिस्थितियों में भी भरोसेमंद बनाते हैं.
कीमत, कलर और वेरिएंट–
Oppo K13x 5G को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. कीमत 11,999 से 14,999 रुपये के बीच रखी गई है. नया फोन मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच, दो कलर विकल्प में आएगा. यहां वेरिएंट के हिसाब से कीमत देखें.

- 4GB + 128GB वेरिएंट – 11,999 रुपये
- 6GB + 128GB वेरिएंट – 12,999 रुपये
- 8GB + 256GB वेरिएंट – 14,999 रुपये
फीचर्स
Oppo K13x 5G एक पावरफुल बजट स्मार्टफोन है जिसमें 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Panda Glass प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और Mali-G57 GPU से लैस है, साथ ही 8GB तक वर्चुअल RAM और 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट करता है.
Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलने वाला यह फोन 50MP + 2MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा से लैस है. इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. MIL-STD-810H और IP65 सर्टिफिकेशन के साथ यह फोन टिकाऊ और पानी-धूल से सुरक्षित है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी में 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेल डेट और डिस्काउंट

ये हैंडेसेट 27 जून से Flipkart और Oppo India के ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए पैसे बचा सकते हैं. नए हैंडसेट पर लॉन्च ऑफर के तहत अधिकतम 1,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक पास 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकेंगे.