Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeइन्हौनाइन्हौना पुलिस ने कूट रचित स्टीकर लगाकर नकली कैस्ट्रॉल ऑयल बेचने वाले...

इन्हौना पुलिस ने कूट रचित स्टीकर लगाकर नकली कैस्ट्रॉल ऑयल बेचने वाले को किया गिरफ्तार

इन्हौना पुलिस ने कूट रचित स्टीकर लगाकर नकली कैस्ट्रॉल ऑयल बेचने वाले को किया गिरफ्तार, कब्जे से 900 एमएल के 140 नग नकली कैस्ट्रॉल आयल बरामद अंसार खाँन, ऑपरेशन मैनेजर सी0थ्री0आई0 कन्सल्टेन्ट इण्डिया प्रा0 लि0 (मेसर्स कैस्ट्रॉल लि0 में शिकायत देने के लिये अधिकृत) द्वारा थाना इन्हौना पर सूचना दी गयी कि अजय कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 जय नारायण शुक्ला ग्राम बनमऊ बाबा बाजार जनपद अयोध्या जो कस्बा इन्हौना में अजय ट्रेडर्स के नाम से दुकान खोले हुए हैं एवं नकली कैस्ट्रॉल कंपनी का ऑयल कूट रचित स्टीकर लगाकर बेचते हैं । उक्त सूचना पर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना इन्हौना द्वारा पुलिस बल व अंसार खाँन उपरोक्त के साथ अजय ट्रेडर्स दुकान की तलाशी से 05 कार्टन में 100 नग कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली 900 एमएल ऑयल व अजय कुमार शुक्ला उपरोक्त की बोलेरो गाड़ी सं0 UP 32 MP 2622 की तलाशी से 02 कार्टन में 40 नग कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली 900 एमएल ऑयल बरामद हुआ । बोलेरो वाहन के कागज मांगने पर दिखा न सका । गिरफ्तारी का कारण बताते हुए अजय कुमार शुक्ला उपरोक्त को मौके से ही समय करीब 08:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदी के संबंध में थाना इन्हौना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular