Monday, August 25, 2025
spot_img

26.3 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
spot_img

Homeदेशचुनाव आयोग ने चुनाव चोरी करने के लिए नई साज़िश शुरू की:...

चुनाव आयोग ने चुनाव चोरी करने के लिए नई साज़िश शुरू की: राहुल

13 / 100 SEO Score

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी एसाईआर को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने इसे ‘चुनाव चोरी’ की साजिश करार देते हुए कहा कि यह कदम गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट के अधिकार को छीनने का प्रयास है। राहुल ने यह बयान ओडिशा के भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए दिया।

राहुल ने कहा, ‘बीजेपी लगातार संविधान पर आक्रमण कर रही है। जिस तरह से महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया, उसी तरह से बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव चोरी करने के लिए चुनाव आयोग ने नई साज़िश शुरू की है। चुनाव आयोग बीजेपी का काम कर रहा है, अपना काम नहीं कर रहा है कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र के लोक सभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर आ गए, लेकिन अभी तक किसी को नहीं मालूम यह वोटर कौन थे और कहां से आए। हमने चुनाव आयोग से कई बार कहा कि- हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियो दीजिए, लेकिन चुनाव आयोग नहीं दे रहा। ये लोग बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहते हैं, पर हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।’

चुनाव आयोग ने 24 जून को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य की 7.89 करोड़ मतदाता सूची को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में सभी मतदाताओं को एक गणना फॉर्म जमा करना होगा। 2003 के बाद मतदाता सूची में शामिल हुए मतदाताओं को अपना पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र जैसे नागरिकता का प्रमाण देने वाले दस्तावेज देने होंगे। कहा जा रहा है कि इतने कम समय में लोग ऐसे दस्तावेज कैसे दे सकते हैं? सवाल किया जा रहा है कि मतदाताओं को नागरिकता साबित करने के लिए चुनाव आयोग कैसे कह सकता है। सबसे बड़ा आरोप तो यह लगाया जा रहा है कि बिहार जैसे राज्य में बड़ी संख्या में लोग ऐसे दस्तावेज नहीं जमा कर पाएँगे और इस तरह वे मताधिकार से वंचित हो जाएँगे।

राहुल गांधी ने इस कदम को ‘महाराष्ट्र मॉडल’ की तरह बताया, जहां उन्होंने दावा किया कि 2024 के विधानसभा चुनावों में फर्जी मतदाताओं के सहारे भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया। वहां हर विधानसभा में जहां वोटर बढ़े, वहां बीजेपी जीती। एक बिल्डिंग में 4-5 हजार वोटर रजिस्टर्ड हुए। जब हमने चुनावा आयोग से वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी मांगी, तो वे चुप हो गए। अब बिहार में भी यही साजिश रची जा रही है।’ इसके साथ ही राहुल ने अडानी पर भी हमला किया।

उन्होंने कहा कि ‘ओडिशा हो या छत्तीसगढ़, सिर्फ एक ही नाम दिखाई देता है- अडानी.. अडानी.. अडानी…। मतलब अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं, नरेंद्र मोदी को चलाते हैं।’

विपक्ष का दावा है कि इस प्रक्रिया से खासकर ग्रामीण, प्रवासी, और हाशिए पर रहने वाले मुस्लिम, दलित, और गरीब समुदाय मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं। कई नेताओं ने इसे 2 करोड़ से अधिक मतदाताओं को वंचित करने की साजिश करार दिया तो कई ने इसे ‘बैकडोर एनआरसी’ बताया।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई–

यह विवाद सुप्रीम कोर्ट में भी पहुँचा। 10 जुलाई 2025 को जस्टिस सुधांशु धूलिया और जॉयमाल्या बागची की पीठ ने एसआईआर की संवैधानिकता पर सवाल उठाए। कोर्ट ने ईसीआई को सुझाव दिया कि आधार, मतदाता पहचान पत्र, और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को भी स्वीकार किया जाना चाहिए। कोर्ट ने इस प्रक्रिया के समय पर भी सवाल उठाए, लेकिन चुनाव आयोग को 21 जुलाई तक जवाब दाखिल करने और अगली सुनवाई 28 जुलाई को निर्धारित की। आरजेडी सांसद मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस मामले में याचिकाएँ दायर की हैं।

13 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular