Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशबीएससी परीक्षा देने आया 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

बीएससी परीक्षा देने आया 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

मसौली, बाराबंकी- रविवार को सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने आया एक 22 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गया छात्र की बाईक सहाबपुर नहर पटरी पर पड़ी मिली जिससे किसी अनहोनी घटना को लेकर परेशान परिजनों ने थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दी है वही मसौली पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए गोताखोरो की मदद से तलाश की परन्तु कही पता नही चला।
जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार तिवारी जो सागर इंस्टीट्यूट मे बीएसी का छात्र है रविवार को प्रथम सेमस्टर की परीक्षा देने के लिए सुबह 10 बजे परीक्षा देने के लिए निकला था जो वापस घर नही लौटा। किसी अनहोनी घटना से चिंतित परिजनों ने रविवार की देर शाम थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दी सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक  मोटरसाइकिल नहर मे गिरी हुई देख् पुलिस को सूचना दी मोटरसाइकिल का कुछ हिस्सा पटरी के नीचे पानी की ओर था। देखते ही देखते आसपास एवं राहगीरों की भीड़ लग गई।किसी ने इसकी सूचना पीआरबी और मसौली पुलिस को दिया। पुलिस पहुंचते ही गाड़ी नम्बर से नाम पता की जानकारी की तो मोटरसाइकिल लापता छात्र की निकली  पुलिस एवं परिजनों ने  तमाम जगहों पर काफी तलाश की परन्तु किसी प्रकार की सफलता हासिल नही हो सकी। लापता छात्र का फोन स्विचआफ दोस्तों से पूछने पर पता चला कि वह कहीं बर्थडे पार्टी की बात कहकर गया है।किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने छानबीन शुरू की लेकिन कहीं कोई पता नही चला। प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने बताया कि लापता छात्र का नहर एवं आसपास तलाश किया गया है। लेकिन सफलता हासिल नही हो सकी है। छात्र के फोन डिटेल निकालकर उसी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular