Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीशिक्षक ईमानदारी से निभाएं दायित्व

शिक्षक ईमानदारी से निभाएं दायित्व

अमेठी सिटी- जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में जूनियर हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। इसमें शिक्षकों और स्कूलों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई संघ के महामंत्री रमाकांत मौर्य ने पिछली कार्यवाही की जानकारी दी। जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचें और ईमानदारी से सभी दायित्वों को निभाएं। अधिकारियों की निरीक्षण कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। शिक्षकों की समस्याओं और शोषण के विरुद्ध संगठन पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगा। कहा कि शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों की सभी लंबित समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। संगठन संरक्षक चंद्रहास सिंह ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संघर्षों के बल पर शिक्षक हित की सभी लड़ाइयां जीती हैं। ईमानदारी और निष्ठा से काम और संघर्ष के बल पर सभी तरह की समस्याओं का निदान हमारी पहचान है। संयुक्त मंत्री और अटेवा जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य ने नए साल में पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने एमडीएम कन्वर्जन कास्ट के नियमित भुगतान की मांग की। प्रोन्नति वेतनमान और लेखा कार्यालय की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया ने कहा कि सभी शिक्षकों का अवशेष भुगतान शीघ्र करा दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष ने अधिवेशन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में क्षेत्रीय इकाइयों के चुनाव अप्रैल में कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक की समाप्ति पर मौन धारण कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और दिवंगत शिक्षक हीरालाल कोरी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान मीरा गुप्ता, विंद्रा प्रसाद, विजय नारायण शुक्ल, कपिलेश यादव, गुरु चरण गौतम, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मुफीद अहमद, राम चंद्र आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular