Sunday, December 14, 2025
spot_img

16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

HomeCrimeRajasthan- झगडे़ की सूचना पर पहुंची पुलिस पर की फायरिंग, पुलिसकर्मी...

Rajasthan- झगडे़ की सूचना पर पहुंची पुलिस पर की फायरिंग, पुलिसकर्मी को लगी गोली

राजस्थानबारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के महुआ में दो परिवारों में झगड़ा हो गया. पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मी पर फायर झोंक दिया, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस को कोटा रेफर कर दिया गया है.

सीसवाली थाना क्षेत्र के महुआ गांव के एक परिवार की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर सीसवाली थाना पुलिस आरोपी को पकड़ने कल देर रात पहुंची थी . इस दौरान आरोपी परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर लाठियां से हमला कर घायल कर दिया, जिसमें पुलिस वालों की कार का सीसा टूट गया. पुलिस वापस लौट आई.

दोबारा पुलिस गई तो कर दी फायरिंग

इस मामले आज (7 सितंबर) को दोबारा पुलिस अतिरिक्त पुलिस वालों के साथ पकड़ने पहुंची थी. उस समय आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पोखराराम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कोटा अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया.

चारो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है, जिसके चलते चारों आरोपियों को जो खेतों में भाग छूटे थे, उनमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों से हथियार बरामद 

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे. गोलीबारी करने वाले आरोपी अपने मकानों की छतों पर चढ़कर खेतों की तरफ कूद गये, जहां पुलिस ने नाकाबंदी कर चार आरोपियों विष्णु, भीमराज, दिनेश, देवा को पकड़ा लिया उनसे अवैध हथियार भी बरामद कर लिया। मांगरोल और अंता थाने की पुलिस भी गांव में मौजूद है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular